उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के आले मऊ गाँव मे पेड़ काटने से मना करने पर चाचा ने परिवार सहित मिलकर लाठी डंडो से हमला कर पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से किया तो पुलिस ने इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आले मऊ गाँव निवासी गिरधारी लाल का 35 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार के घर के समीप में ग्राम समाज की ज़मीन पड़ी हुई है। वह जमीन ब्रजेश के कब्जे में है और उसमें पेड़ लगे हुए है कुछ दिन पूर्व ब्रजेश के चाचा गिल्लू पुत्र दिवान ने चिलवेर के दो पेड़ काट लिया था। जिसका उसने विरोध किया तो गाँव मे लोगो ने समझौता करा दिया था।

उसके बाद वह दिल्ली मजदूरी करने चला गया कल शाम को वह दिल्ली से मजदूरी कर वापस घर लौट कर आया तो देखा उसके चाचा गिल्लू बबूल के पेड़ काट रहा था। पेड़ काटने से मना किया तो चाचा गिल्लू उसका पुत्र नीरज, चाची मनिया देवी, चाचा की पुत्री कमला देवी सभी ने मिलकर ब्रजेश को लाठी डंडो से मारने पीटने लगे तो ब्रजेश की पत्नी अनिता देवी पति को बचाने पहुंची तो उस पर भी हमला कर दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से किया तो पुलिस घायलो को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share