उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत भिटौरा विकास खंड के बसोहनी गांव के रानी लक्ष्मी बाई फाइलेरिया सहायता समूह के 10 सदस्यों का इलाज शुरू किया गया। जागरूकता का आलम यह रहा कि मरीजों ने स्वयं भिटौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना इलाज कराया।
भिटौरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.राघव सिंह ने सभी फाइलेरिया रोगियों का इलाज शुरू किया। उन्होंने मरीजों को साफ सफाई पर ध्यान देने की भी सलाह दी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने आश्वासन दिया की जल्द ही एमएमडीपी किट उपलब्ध कराई जाएगी।
इस किट में मरीज को बाल्टी, टब, मग, तौलिया, साबुन, गर्म पटटी मिलेगी। स्वास्थ्य केंद्र में मरीज संजय कुमार, कृष्ण लाल, राजेश पटेल, राजबहादुर, सोमवती, अंबर देवी, बिटटन देवी, मिथलेश, बीना पटेल, जनक दुलारी, रिंकू, रामरती देवी मरीजों का इलाज किया गया।
रानी लक्ष्मी बाई सहायता समूह के सदस्य संजय कुमार ने बताया कि सेंटर फार एडवोकेसी सीफार की पहल अच्छी है। समूह में जुडने के बाद बीमारी के प्रति जागरूकता आई और इलाज जल्दी शुरू हो गया। चिकित्सक की देखरेख में दवाई और व्यायाम करके जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे। रोग प्रबंधन की भी जानकारी मिलेगी। इस नेटवर्क के जरिए और मरीज ढूढने और उनका समय से इलाज कराने का प्रयास किया गया है।