उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिले के तेलियानी विकास खंड के हसनापुर सानी गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या 11 सिंतबर को पहुंच रहे हैं।
जबकि 10 सितंबर को शाम को ही वो जिले में आ जाएंगे। और छोटे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं गांव में तैयारियों को अंतिम रुप देने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। हसनापुर सानी गांव में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए अमृत सरोवर तालाब और स्कूल के साथ ही गांव की सड़क और पंचायत भवन को पूरी तरह से साफ-सुथरा और चमकाया जा रहा है।
जिला प्रशासन की एक टीम लगातार गांव में डेरा जमाए हुए है। और गांव की व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटी है। गांव में बच्चों के खेलने के लिए जहां चिल्ड्रेन पार्क भी बनाया गया है। डिप्टी सीएम की तैयारियों को देखते हुए उसको भी जल्द से जल्द दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं अमृत सरोवर के किनारे बैठने और टहलने की भी व्यवस्था की गई है।