उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर कला गाँव में ससुर की अश्लील हरकतों का विरोध करना एक महिला को महंगा पड़ गया। महिला के पति, ससुर व देवर ने मिलकर लाठी-डंडो से मार पीटकर बेदम कर दिया। जिसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।

जानकारी के अनुसार मदारीपुर कला गांव निवासी चंद्रपाल लोधी की 32 वर्षीय पत्नी सरजू देवी को ससुर, देवर व पति ने लाठी-डंडो से मार-पीटकर बेदम कर दिया जिसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। इलाज के दौरान पीड़िता ने बताया कि उसका ससुर छोटेलाल उसके साथ कई बार बुरी नियत से अश्लील हरकतें करता था। इस बात की जानकारी उसने पति को दी। लेकिन उसने टाल दिया। कल ससुर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा तो उसने विरोध किया। जिस पर पति व देवर श्रीपाल और ससुर ने उसे बेरहमी से पीट दिया। जिससे उसका बांया हाथ टूट गया है। हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By