उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कौंडर गाँव मे सन्दिग्ध अवस्था मे युवक की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कौंडर गाँव निवासी स्व. चन्द्रपाल पाण्डेय का 31 वर्षीय पुत्र आदित्य पाण्डेय की सन्दिग्ध अवस्था मे मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कें लिये भेज घटना की जांच पड़ताल कर रहीं है।
वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चचेरे भाई सुरेंद्र ने बताया कि भाई को भट्टे का मुनीम व ट्रैक्टर चालक अपने साथ लेकर गए थे। और देर रात को लोडर में मुनीम व ट्रैक्टर चालक लेकर घर आये। और भाई की पत्नी से ठंड लगने की बात कहकर आग तापाने को कहकर चले गए। वही जब मृतक की पत्नी बसन्ती ने पति को उठाया तो वह मृत अवस्था मे था। जिससे उनकी हत्या किए जाने की आशंका हो रही है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
