उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में गलत इलाज से बच्ची की हालत बिगड़ने पर अस्पताल से स्टाफ ने बाहर कर दिया। जिस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद डीएम समेत सीएमओ को शिकायती पत्र सौंपकर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। सीएमओ ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शहर के हरिहरगंज मुहल्ला निवासी रवि पांडेय ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी सदर व सीएमओ को देते हुए आरोप लगाया कि 28 जनवरी को उसकी बेटी भूमि पांडेय (7) को बुखार आने पर शहर के एसपी आवास के समीप स्थित चांदनी चाइड केयर में भर्ती कराया। तीस जनवरी की रात में बेटी का अस्पताल स्टाफ ने गलत इलाज कर दिया। जिससे बेटी की हालत गंभीर हो गई। जब डॉक्टर व स्टाफ से पूछा गया तो अभद्रता पर उतारू हो गये और जबरन डिस्चार्ज कर बाहर कर दिया। पीड़ित पिता ने बताया कि वह बेटी को गंभीर हालत में लेकर कानपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचे। सुबह जब हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां के स्टाफ ने धमकी दी। पीड़ित ने मांग किया कि हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टाफ पर कार्यवाही की जाए। यहां पर बिना डिग्री के लोगों को रखा जाता है जो कि भर्ती मरीजों का इलाज करते हैं। इस मामले में सीएमओ ने जांच के बाद कार्यवाई का भरोसा दिया है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By