उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के अधारपुर गांव के समीप एनएच 2 पर मंगलवार की मध्य रात्रि दो कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादशे में फतेहपुर से खागा आ रहे 40 वर्षीय गुजरात प्रांत निवासी कार सवार ठेकेदार किशोर भाई की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। कार सावर कुंडला, गुजरात के रहने वाले किशोर भाई पुत्र देवजी भाई किशुनपुर थाने के सिलमी गढ़वा गांव में हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन डलवाने की ठेकेदारी करते थे। रोजाना की तरह वह अपने मित्र लवकरन निवासी बाना, मेरठ की मारूती स्विफ्ट कार लेकर खागा आ रहे थे। तभी अधारपुर गांव के समीप गलत दिशा में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठेकेदार की कार में सीधी टक्कर मार दिया। जिसमे में ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरा कार सवार मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने महिचा चौकी पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक ठेकेदार के मोबाइल से परिजनों को जानकारी दी। मृतक ठेकेदार के चचेरे भाई अशोक ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
