उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बसावन खेड़ा गाँव के समीप खेत जा रही वृद्ध महिला रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बसावन खेड़ा गांव निवासी स्व. दिरपाल की 90 वर्षीय पत्नी रामकली आज दोपहर लगभग दो बजे खेत जा रही थी। जब वह रेलवे लाइन पार करने लगी तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पुत्र देश राज ने बताया माँ रेलवे लाइन पार कर रही थीं। तभी ट्रेन आ गई जिससे उनकी मौत हो गई। उनको आँख से दिखाई और कान से सुनाई भी कम देता था।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By