उत्तर प्रदेश फतेहपुर की सदर कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी। प्रयागराज जनपद के थाना फाफामऊ क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटित घटना में संलिप्त चार आरोपीयो को चोरी के ट्रैक्टर ट्राली सहित गिरफ्तार किया गया है। कल कोतवाली पुलिस द्वारा लखनऊ बाईपास पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग दौरान आरोपी प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुनौवरपुर गाँव निवासी राममिलन पटेल का 22 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र पटेल उर्फ राजू , प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मेन्डारा मोहद्दीपुर गाँव निवासी रामकुमार का 20 वर्षीय पुत्र राज गौतम, प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मन्डारा गाँव निवासी अमरनाथ यादव का 21 वर्षीय पुत्र रोहित यादव, प्रयागराज जनपद के सोरांव थाना क्षेत्र के बलकरनपुर गाँव निवासी लाल बहादुर पटेल का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार पटेल उर्फ मिथिलेश को ट्रैक्टर ट्राली सहित गिरफ्तार किया गया। ट्रैक्टर ट्राली के बाबत पूछताछ पर जनपद प्रयागराज के थाना फाफामऊ क्षेत्र से चोरी कर बेचने के प्रयास में होना स्वीकार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By