उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा फ्लाई ओवर पर एक अधेड़ के पड़ा होने की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस उसको उपचार के लिए एम्बुलेन्स से अस्पताल भेज दिया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिलन्दा कस्बे के फ्लाई ओवर पर लगभग 50 वर्षीय ब्यक्ति खाकी वर्दी पहने नशे में धुत पड़ा लोगो ने देखा तो 112 डायल कर पुलिस को अवगत कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन कर सरकारी 108 एम्बुलेन्स को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पहुंची एम्बुलेन्स ब्यक्ति को अज्ञात में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। वही एम्बुलेन्स के एमटी शुभम सिंह ने बताया हमको 112 डायल पुलिस द्वारा फोन आया था।
वहाँ पहुंचे और इसको लेकर यहाँ आये है। यह कौन है कहाँ का रहने वाला है नशे में धुत है इस लिए कुछ बता नही पा रहा है। वही इलाज के बाद जब उसका नशा कुछ कम हुआ तो अस्पताल में मौजूद लोगो के साथ अशोभनीय और बेहूदा हरकते करने लगा।
पूँछने पर बताया की वह किसनपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी स्व. बंशी लाल मिश्रा का पुत्र हरिवंश मिश्रा है और पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मैन है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
