उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कस्बे में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसको इलाज के लिए लेकर जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष कस्बा निवासी माजिद अली का 41 वर्षीय पुत्र नाजिम अली घर के बाहर था।

तभी गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। परिजन उसको इलाज के लिए लेकर जा रहे थे तभी उसकी रास्ते मे मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया की नाजिम अली अपने घर के बाहर बैठकर मंजन कर रहा था।

उसी दौरान हो रही बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गम्भीर रूप से झुलस गया। उसको इलाज के लिए लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई। मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। हादशे में हुई मौत से मृतक की पत्नी मोशना बानो और दो पुत्रों व एक पुत्री का रोरोकर हाल बेहाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By