उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के अहिंदा में रोड हादशे में एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव की कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रहते हुए शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चितीसापुर गाँव निवासी स्व. सूरत सिंह का 58 वर्षीय जय प्रकाश एक फरवरी से गायब था। जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रही थी।

आज शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों की सौप दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भतीजे संदीप ने बताया कि चाचा एक फरवरी को अपने बुआ के नाती की शादी समारोह में सामिल होने गए थे। उसके बाद से इनका कुछ पता नही चल रहा था पुलिस के द्वारा जानकारी हुई तो यहाँ आकर देखा तो चाचा का शव था जिनकी रोड हादशे में मौत हो गई थी।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By