उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के चरखी गांव में विवाहिता ने सन्दिग्ध अवस्था मे जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चरखी गाँव निवासी शनी की 22 वर्षीय पत्नी ललिता देवी ने सन्दिग्ध अवस्था मे जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर लिया। घटना की सूचना पुलिस की दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के बुआ के लड़के विजय ने बताया कि हमारे कौशम्बी जनपद महेवा थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव निवासी मामा सरेखा की पुत्री की शादी 2018 में हुई थी। उसके पति की इससे पूर्व एक शादी हो चुकी थी। पहली पत्नी का देहांत हो गया तो दूसरी शादी हमारे मामा की बेटी से हुई। शादी के बाद उसका पति शनी पंजाब नौकरी करने चला गया और वहाँ उसने तीसरी शादी कर लिया। अब वह पंजाब में ही रहता है जिसकी वजह से बहन मानसिक तनाव में रहती थी इसी लिए उसने आत्महत्या कर लिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By