उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा ऐरायां प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को ग्राम प्रधान फरमान-उल-हक एवं वरिष्ठ पत्रकार शहंशाह आब्दी के कर कमलों से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। और अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ऐरायां सादात प्रधान फरमान-उल-हक ने फीता काट कर शुभारंभ किया। क्रिकेटर सय्यद तौसीफ वॉटसन ने बताया कि खागा, मंडवा, टिकरी, ऐरायां, पौली, हथगाम शहीद कई टीम में भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में प्रधान फरमानुल हक,हाजी इस्लाम उल्ला,हाजी हबीब अहमद, मोहम्मद वासे उर्फ लाला भाई, तौसीफ अहमद, मोइनुद्दीन, यासीन अहमद, शीबू भाई, लईक अहमद, मोहम्मद अल्तमस, मोनिस, सुनील कुमार मोहम्मद आदिल,मोहम्मद नफीस, अंकित साहू, रेहान अहमद आदि अनेक लोग सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर क्रिकेटर मोहम्मद शहबाज, मोहम्मद शाहनवाज, अंपायर शकील अहमद एवं मोईन टिकरी तथा कॉमेंटेटर के रूप में आफताब अहमद एवं मोनिस अहमद ने सहयोग किया। वही उद्घाटन मैच में सराय बहलोल ने पूरे अधारी को बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। और छः विकेट लेकर 22 रन बनाने वाले सराय के खिलाड़ी आदित्य को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वही टॉस जीत कर कप्तान मोहम्मद जाहिद ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। सराय बहलोल की ओर से फरहान ने शानदार 69 रन बनाए गए। उनकी बैटिंग की बदौलत सराय की टीम 14 ओवर में 170 रन का टारगेट दे दिया। पूरे अधारी की ओर से तौकीर ने तीन विकेट लिए। टारगेट पूरा करने उतरी पूरे अधारी की टीम 41 रन से हार गई। सराय बहलोल की ओर से आदित्य ने 6 विकेट चटकाए।साथ ही 22 रन भी बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पूरे अधारी कस्बा हथगाम की ओर से शाजू ने 46 शानदार रन बनाए। बाकी खिलाड़ी चल नहीं सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
