उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की कोतवाली क्षेत्र स्थित खागा नवीन बस स्टाप पर बसों के नियमित संचालन हेतु खागा नगर की जनता व चेयरमैन के शिकायत पर 8 अगस्त को अपर जिलाधिकारी विनय पाठक ने जिले के ए आर एम दयाशंकर सिंह को आदेश दिया था। खागा बस स्टाप पर नियमित संचालन हेतु एक विभागीय जानकार कर्मचारी रख कर बसों का संचालन करवाये। लेकिन जिम्मेदार लोग अपर जिलाधिकारी के आदेश को दर किनार करते हुये आज एक हप्ता बीत गया न कोई कर्मचारी लगाया गया और न ही बसों का संचालन ठीक प्रकार से हो रहा है। एक प्राइवेट सिक्योरटी गार्ड को बसों के संचालन हेतु लगाया गया है। जिसकी बात बस चालक न मानकर मनमानी करते हुये पुराने बस स्टाप रोड़ पर ही बसे खड़ी कर देतें है। जिससे बच्चो व नगर वशियों को जाम से जूझना पड़ता है।

By