उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के चार स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 560 लोगो ने रक्तदान करने के लिए स्वेक्षा से रजिस्ट्रेशन कराया था। सदर एवं अयाह शाह विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं के अपना रक्तदान सदर अस्पताल में किया। बिंदकी एवं जहानाबाद के कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान बिंदकी सीएचसी किया। वही खागा के कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान खागा सीएचसी में किया। तथा हुसैनगंज विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान हथगाम सीएचसी में किया।

इस कार्यक्रम के लिए समस्त विधानसभाओं से प्रभारियों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। जिसमे सदर विधानसभा संयोजक एवं सह संयोजक क्रमशः शुभम त्रिपाठी एवं सुयश गौतम और हुसैनगंज विधानसभा से गौरव अग्रहरी एवं सौरभ अवस्थी व खागा विधानसभा से विमलेश पांडे एवं उत्कर्ष जयसवाल एवम अयाह शाह विधानसभा से ऐश्वर्य सिंह चंदेल, सत्यम बाजपेई, बिंदकी विधानसभा से आशीष तिवारी, कोमल सिंह तथा जहानाबाद विधानसभा से रोहित उत्तम, शिवा गुप्ता को रक्तदान संबंधित पूर्ण जिम्मेदारियां सौपी गई थी।

वही बीजेपी के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया आज हमारे हमारे देश के प्रधन मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के मौके पर युवा मिर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 680 लोगों ने स्वेक्षा से रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेसन कराया है। यह रक्तदान शिविर जिले में खागा, बिंदकी, जहानाबाद, हथगाम, अयाहशाह व सदर जिला अस्पताल में लगाया गया है। शिविर में स्वेक्षा से रक्तदान करने के लिए जिले में 680 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेसन करवाया है। जबकि 680 रजिस्ट्रेसन में शाम 5 बजे तक मात्र 45 लोगो ने ही अपना रक्तदान किया।

वही केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया आज संगठन की तरफ से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देश के प्रधान मंत्री जी के जन्म दिन के मौके पर युवा मोर्चा के आहवाहन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान करने से शरीर मे रक्त कम नही होता है बल्कि और बनता है। लोग आगे आकर रक्तदान करे हो सकता है किसी को रक्त की आवश्यकता हो आपका रक्त उसके काम आ जाये।

By