उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिला में क्षय रोग विभाग के प्रयास से मरीजों को पोषण किट समाज सेवी संस्था द्वारा वितरण किया गया साथ ही फ़तेहपुर जिले से टीबी बीमारी से मुक्त दिलाने को स्वास्थ्य विभाग ने संकल्प लिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा देश को टीबी की बीमारी से मुक्त करना है। वही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा देश से टीबी बीमारी से मुक्ति को लेकर तमाम प्रयास किये जा रहे है।

प्रदेश सरकार के आदेश पर जिले में जिला क्षय रोग विभाग द्वारा जन सहयोग से टीबी मरीजों को गोद लेकर 6 माह तक पोषण आहार किट दिया जा रहा है। जिसको लेकर जिले में सामाजिक संगठन, नर्सिंग होम, समाजसेवी व अधिकारियों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण आहार किट का वितरण किया जाता है। क्षय रोग चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निसाद सय्यद शहाबउद्दीन ने बताया कि जिले में इस समय कुल 3317 टीबी के मरीज है। जिसमे 2822 मरीज़ों का टीबी का इलाज चल रहा है। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक से पखवाड़े के मौके पर 1500 टीबी मरीज़ों को अधिकारी, समाजसेवी, सामाजिक संगठन, नर्सिंग होम संचालकों द्वारा गोद लेकर पोषण किट दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उसी क्रम में आज जन शक्ति वाहनी की जानिब से पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सिंह के आवास पर विक्रम सिंह के द्वारा 30 टीबी के मरीज़ों को पौस्टिक आहार किट का वितरण किया गया है। इस पोषण किट में पौस्टिक आहार है जो टीबी के मरीज़ों को जल्दी स्वस्थ होने में सहायक सिद्ध होता है।

वही मरीज़ों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक विक्रक सिंह ने कहा यह हमारा सौभाग्य है जो हमको आप लोगों को गोद लेने का मौका मिला है। आप लोगों को डॉक्टर ने जो परहेज़ बताए है उनका पालन करें और पौष्टिक आहार का उपयोग करें जिससे आप जल्द स्वस्थ हो वही डॉक्टर निसाद सय्यद सहाबउद्दीन ने कहा टीबी रोग कोई लाइलाज मर्ज नही है। इसका समय से सही इलाज के साथ साथ पौष्टिक आहार लिया जाए तो मरीज़ों को रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। मरीज़ को जल्दी ठीक होने में सहायक सिद्ध होता है।

इस मौके पर डाक्टर अशोक कुमार ने भी मरीज़ों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि इस मर्ज में मरीज़ को मुकम्मल इलाज की ज़रूरत होती है इलाज बीच मे बन्द नही करना चाहिए जब तक डॉक्टर बताए उस समय तक पूरा क्लॉज करना चाहिए, साथ ही अजीत सिंह एस टी एस, मो० नसीम ने भी अपने अपने स्तर से क्षय रोग पर प्रकाश डाला और लोगो को समझाने का अपनी ओर से भरशक प्रयास किया। इस मौके पर क्षय रोग स्वास्थ विभाग से
डॉक्टर निसाद सय्यद सहाबउद्दीन, डॉक्टर अशोक कुमार, अजीत सिंह एस टी एस, मो० नसीम राकेश आदि लोगो ने मौजूद रहते हुए अपनी भागेदारी निभाई।

By