उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयं सेवकों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर खून से खत लिखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। आपको बता दें की बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयं सेवकों द्वारा बुंदेलखंड को एक अलग राज्य बनाने की मांग काफी समय से कर रहे हैं।
अपनी मांग उन्होंने खून से लिखे पत्रों के माध्यम से पहले 27 बार कर चुके हैं। लेकिन इस मामले में अब तक कोई उचित जवाब न मिलने के बाद लगातार प्रयासरत हैं।
वहीँ बुंदेलखंड राष्ट्र्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने बताया की आज हम बुंदेलखंड वासी आज 28 वीं बार अपने खून से पत्र लिखकर बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखे हैं।
प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके यसस्वी होने की कामना करते हैं और मांग करते हैं की हम सबको बुंदेलखंड राज्य और चित्रकूट राजधानी बनाने की कृपा करें। बुंदेलखंड को यूपी और एमपी के बीच मध्य बांटकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने धोखा किया है।हमारी मांग है की इसका निवारण प्रधानमंत्री जी द्वारा की जाए।