उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक किसान मल्होत्रा ने ब्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए रेलवे मण्डल प्रबन्धक उ०म० मोहित चंद्रा को एक माँग पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है रेलवे स्टेशन में कॅरोना काल के पूर्व कुछ ट्रेनों का स्टापेज 5 मिनट का था,जिससे पार्सल का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था, कोरोना काल महामारी के बाद सभी ट्रेनों का स्टापेज 2 मिनट व उससे कम हो गया है, फिर भी किसी तरह पार्सल का कार्य चल रहा था, लेकिन दिनांक 16 अगस्त 022 को अचानक बिना किसी सूचना के फतेहपुर रेलवे स्टेशन में पार्सल का कार्य पूरी तरह बन्द कर दिया गया, जिससे फतेहपुर के व्यापारीगण जो रेलवे पार्सल के माध्यम से अपना जीवकोपार्जन कर रहे थे वह पूरी तरह से बन्द हो गया,जिसकी वजह से सम्बंधित व्यापारी व उसका परिवार भुखमरी के कगार पर आ चुका है,अतः श्रीमान जी से निवेदन है गाड़ी नम्बर 15003/15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस,18309/18310 मुरी एक्सप्रेस14163/14164 संगम एक्सप्रेस,15483/15484 महानंदा एक्सप्रेस का स्टापेज 5 मिनट करवाने एवम पार्सल का संचालन शीघ्र खुलवाने की कृपा करें ताकि व्यापारीगण व उनके परिवार का जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके, उपरोक्त कार्य के संचालन से जिले के व्यापारीगण सदैव आपको याद रखेंगे। इस मौके पर किशन मेहरोत्रा संस्थापक अध्यक्ष अनिल वर्मा जिलाध्यक्ष, मनोज गुप्ता दिनेश सिंह,हिमांशु आतिश पासवान,मन्नू पटेल,पवन कुमार, ओम प्रकाश, अमित,पप्पू,हर्षित श्रीवास्तव, शशिप्रकाश,आर के गुप्ता पवन अम्बानी,व जिले के व्यापारीगण मौजूद रहे।

By