उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जनपद की नगर पंचायत पाकबड़ा में शनिवार का बाजार स्थित मदरसा अब्दुल गफूर नईमी में तालिब इल्म बच्चों की दस्तारबंदी की गई मदरसा अब्दुल गफूर नईमी में आसपास के जिलों के बच्चे दीनी तालीम हासिल करते हैं, शहर इमाम काज़ी शम्मे आलम साहब सहित कई आलिमों द्वारा तालीम याफ्ता बच्चों की दस्तारबंदी कर उनकी तरक्की के लिए दुआओं से नवाजा गया।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अ जमते कुरान कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया मदरसा अब्दुल गफूर नईमी व शहर इमाम कई समय आलम साहब ने बताया हमारे यहां से 6 बच्चों ने कुरान हिब्ज़ किया है जिनकी दस्तारबंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया दस्तारबंदी का कार्यक्रम का आगाज कुरान की तिलावत से किया गया, जश्ने दस्तारबंदी में पहुंचे खूसूसी मेहमानों ने जलसे में कुरान और हदीस की रोशनी में खिताब किया,

मंच पर बैठे सभी आलिमों नें बच्चों की दस्तारबंदी कर उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के आखिर में सभी ने कौम व देश की तरक्की के लिए दुआएं की, इस मौके पर सैयद नजीरुल कादरी, सलीम अहमद, सैयद अलीमुल कादरी, हाफिज तसब्बूर साहब, हाफिज मोहम्मद अली, हाफिज दानिश अली, हाफिज अली अकबर, हाफिज हसरत अली, हाजी नासिर हुसैन, हाजी जावेद, हाजी मुंशी ईसाक, हाजी मुंशी लियाकत हुसैन, आदि लोग उपस्थित रहे: – शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By