उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के निहालपुर मजरे इब्राहिमपुर गाँव के समीप जंगल में 27 फरवरी को युवक का सिर कटा शव मिला था। पुलिस ने घटना में संलिप्त दो आरोपियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया। 27 फरवरी को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के निहालपुर मजरे इब्राहिमपुर गाँव निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र बच्ची लाल द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीरी दी गयी कि 25 फरवरी को रात 10 बजे उसका छोटा भाई नरेन्द्र सिंह उम्र 19 वर्ष घर से बिना बताये चला गया था। समय करीब 11 बजे दिन में खेत की रखवाली कर रहे जगजीवनपुर निवासी भगवत द्वारा गांव में आकर जानकारी दी गयी कि एक व्यक्ति का शव महन्ना बाबा के जंगल के किनारे पड़ा है। जिसकी जानकारी पर गांव व परिवार वालो के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो कपड़ो से तथा गर्दन एवं कलाई पर बने टैटू से शव की पहचान अपने भाई नरेन्द्र की किया। जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गर्दन के ऊपर सिर काटकर हत्या कर दी है। हत्या की तहरीर पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना के खुलासे के लिए थाना पुलिस व सर्विलांस एवं स्वॉट की संयुक्त टीम लगी हुई थी। साक्ष्य के आधार पर मृतक का सिर काटने में उपयोग की गई कुल्हाड़ी, मृतक का शव ले जाने में उपयोग की गई साइकिल, मृतक का ब्लड लगा मोबाइल फोन (एण्ड्राइड रेडमी) आरोपीयो द्वारा घटना के समय पहने गए खून लगे कपड़े के साथ थाना क्षेत्र के करहियापर मजरे सिमौरी गाँव निवासी जगजीत पटेल का 45 वर्षीय पुत्र सुमेर पटेल व सुमेर पटेल का 19 वर्षीय पुत्र बृजेश पटेल को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाई करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया।

मृतक नरेन्द्र सिंह सूरत गुजरात में मेहनत मजदूरी करता था तथा घटना के करीब एक सप्ताह पूर्व गांव वापस आया था। आरोपी बृजेश पटेल की बहन से करीब 6 माह से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनो फोन पर बात-चीत किया करते थे। 25 फरवरी की रात मृतक नरेन्द्र सिंह फोन पर बात होने पर आरोपी के घर युवती से मिलने गया था। उस समय आरोपी गांव में ही शादी कार्यक्रम में थे। शादी से घर वापस आकर नरेन्द्र सिंह को लड़की के साथ देखने के बाद आवेश में आकर नरेन्द्र सिंह की घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी गयी। और नरेन्द्र सिंह के शव को साइकिल पर रखकर महन्ना ऊसर के जंगल में ले गये और जंगल में ही कुल्हाड़ी से सिर काटकर अलग कर दिया। पूछताछ में सिर को धड के पास ही छोडकर चले जाने की बात बतायी गयी। निशादेही पर मृतक का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं शव को जंगल ले जाने में उपयोग साइकिल घटना के समय पहने गए खून लगे कपड़े बरामद कर लिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By