उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में जमीन का सर्किल रेट बढ़ने का लगातार अधिवक्ता विरोध करते रहे है। सिराथू तहसील में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान में सिराथू तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील अध्यक्ष बालेन्द्र धर द्विवेदी की अगुवाई में सर्किल रेट कम करने को लेकर अधिवक्ता तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए धरना में बैठ गए। जहा उप निबंधक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पूरे तहसील परिसर में विरोध जताया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी सुजीत कुमार से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा। हालांकि आईजी निबंधन से आश्वासन मिला। इस दौरान रजिस्ट्री सहित तहसील का काम ठप रहा।

अधिवक्ताओं की मांग है कि उन लोगों ने सर्किल रेट को लेकर पिछले दिनों मांग पत्र दिया था। लेकिन जारी नई लिस्ट में उनकी एक भी बात नहीं मानी गयीं और सर्किल रेट को बढ़ाया गया है। ऐसे में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक संशोधित लिस्ट जारी नहीं हो जाती तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। 

इस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बालेन्द्र धर द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष बसन्त सिंह, सफीक अहमद, प्रदीप रस्तोगी, जयदीप पांडेय, संजीव मिश्रा, चौधरी करन सिंह, हरिमोहन गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार पाल, अभितोष मालवीय, चन्द्रशेखर सिंह, शिवमूरत, दीपक मौर्य, सतीश मिश्रा, उमाकांत शुक्ल, हेमन्त जौहरी, मनोज कुमार सहित पूर्वमंत्री मतेश चन्द्र सोनकर, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम, स्वामी समर्थ के अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

By