उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में माह के प्रथम शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही सरल एवं सहज भाव से सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशानुरूप प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक व समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करे, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।

भूमि से सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना से भूमि विवाद के प्रकरणों का हल कराया जाये, इसमें किसी प्रकार का पक्षपात न किया जाये, नियमानुसार कार्यवाई करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाये। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील-खागा में राजस्व, पुलिस, विकास, पेंशन, स्वास्थ्य, कृषि आदि विभागो के कुल–97 शिकायती पत्र शिकायतकर्ताओ से प्राप्त हुए के सापेक्ष–05 का निस्तारण अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। इस मौके पर
उप जिलाधिकारी खागा नंदप्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, एसओसी चकबन्दी, मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी सहित नायब तहसीलदार व जिलास्तरीय अधिकारियो सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By