उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला कालकन रोड पर स्थित फज़लुर रहमान इंग्लिश स्कूल में आज शनिवार को बीसवा वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सदर चेयरमैन राजकुमार मौर्य, संजय मोदनवाल नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, राधेश्याम हायरण, सभासद संजय श्रीवास्तव, सभासद शादाब अहमद ने शिरकत कर कार्यक्रम कर रहे छात्रो की सराहना की व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। और बच्चो को आगे बढ्ने की प्रेरणा दी और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया।

बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम इकरा खान, दिलकश और बुशरा ने प्रस्तुत किया, पुरस्कार मे जनरल नालेज प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, राइटिंग प्रतियोगिता, के पुरस्कार वितरित किए गए। इन सभी प्रतियोगितों मे अक्सा नाज़ इकरा खान, अब्दुल समद और तेजस पाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। अन्य छात्रो मे हुरीन, इल्मा अलीम, जिया फातिमा, अरीबा नाज़, अलीना खान मो० रज़ा, इल्मा शहज़ादे, इकरा बानो, हुसैन, हसनैन, अब्दुल समद, सूफिया शेख अलीशा सिद्दिक, मुफ़्लेहा, अबु तालिब, ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि का स्वागत प्रबन्धक मो० नसीम, मो० शाहिद, राम जी श्रीवास्तव ने किया प्रबन्धक मो० नसीम खान ने छात्रो के उज्जुवल भविष्य की कामना की और दुआ दी और छात्र छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए स्कूल को जल्द इंटर कॉलेज में तब्दील करने की घोषणा की।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By