उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में लम्पी स्किन डिज़ीज के टीकाकरण दो वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी श्रुति ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० हरिशंकर वर्मा ने बताया कि गौशालाओं में जाकर टीकाकरण किया जाएगा, के पश्चात जनपद के सीमा से सटे ग्रामो को शील्ड कर टीकाकरण किया जाएगा। जनपद में स्थापित 49 गौशालाओं में संरक्षित 15547 गोवंश एवं जनपद की सीमा के 119 ग्रामों में उपलब्ध 21884 गोवंश को लम्पी स्किन डिजीज का टीकाकरण कार्य आज दिनांक 19.9.2022 को आरम्भ हो गया है।

इस कार्य हेतु पशुपालन विभाग द्वारा 30 टीकाकरण टीमे गठित की गयी है जिनके द्वारा समस्त गौशालाओं एवं जनपद के सीमावर्ती 119 ग्रामों में टीकाकरण कार्य किया जायेगा। जनपद के गोपालको से अपील की जाती है कि वे संदर्भित बीमारी से बचाव हेतु अपने अपने गोवंश को उक्त टीकाकरण से आवश्यक रूप से आच्छादित करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, डिप्टी सीवीओ डॉ० अनिल कुमार, वीओ डॉ० अतुल कुमार, डॉ० प्रदीप , डॉ० दिनेश कटियार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

By

Share
Share