फतेहपुर जिले में महिला उत्थान आत्म निर्भर स्वतः रोजगार की आत्म शक्ति को विकसित करने की दिशा में मिशन शक्ति के अन्तर्गत मेकओवर बाई आर एम मेकअप स्टूडियो की संचालिका इंटरनेशनल अवार्डों से सम्मानित रेशम मेहरोत्रा ने 20 सितम्बर को रामाडियन में मेकओवर सेमिनार में 5 जनपदों से आई सैकङो महिलाओ को मेकअप प्रशिक्षण के हुनर सिखाये सेमिनार में लालगंज रायबरेली कोशाम्भी बाँदा मीरजापुर आगरा सहित तहसीलो कस्बो की बहुताय ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं ने हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

संबोधित करते अनेक अवार्डों से सम्मानित रेशम मेहरोत्रा ने कहा हुनर कभी व्यर्थ नही जाता,स्वतः रोजगार दिशा व दशा प्रदान करता है,महिलाओ के उत्थान की दिशा के प्रयास में सार्थक कदम उठाते रहेगे,सिने स्टार महिमा चौधरी मोनी राय सहित ब्राजील इंटरनेशनल प्रशिक्षण अध्यक्ष मेकोली पालमा सहित देश विदेश की अनेक हस्तियों से सम्मानित रेशम मेहरोत्रा ने कहा समस्त अवार्ड जनपद फतेहपुर को समर्पित है उद्देश्य होगा प्रदेश स्तरीय वृहद सेमिनार करते महिला उत्थान की मिशन शक्ति को बड़े आयाम देने की कोशिश सेमिनार में रीमा अरोड़ा निधि खत्री सना अरोड़ा हर्षिता खत्री सलोनी मेहरोत्रा मान्या मेहरोत्रा निधि शीलू ममता विनीता रेहाना ख़ुशी प्रीति शोभना उर्वशी सहित अनेक ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं ने सेमिनार में हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया,उत्साहवर्धन के हिस्सेदार बनते उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त मातृशक्तियो को शुभकामनाएं दी प्रबन्ध कमेटी में दीपक मेहरोत्रा राहुल खुर्शीद दीपक अरविन्द अक्षय अली धीरज उपस्थित रहे।

By