उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के देवमई गाँव में सोमवार की शाम 26 वर्षीय युवती को शराबी पति ने नशे में इस कदर पीटा कि उसकी कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के दुर्गागंज निवासी सर्वेश पासवान की शादी आठ वर्ष पूर्व देवमई गांव निवासी पिंकी के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही वह अपनी ससुराल में ही रहता था। बताते हैं कि शराब पीने का आदी होने के कारण आए दिन पत्नी से विवाद होता था। सोमवार की शाम वह नशे में धुत होकर घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। उसी समय उसने पत्नी को इस कदर पीट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

शोर-शराबा सुनकर पत्नी की बहन काजल पहुंची और बीच-बचाव करने लगी लेकिन नशे में पति इस कदर हैवान बन गया कि उसे कुछ न सुझाई दिया और उसने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पति को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share