उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के अहिरनपुर गाँव में पंखे का प्लग लगाते समय युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अहिरनपुर गाँव निवासी छेद्दू का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू सोमवार की शाम लगभग पांच बजे खेत से घर आने के बाद पंखे का प्लग लगाने लगा तभी वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया। होली की खूशियां काफूर हो गई। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

