उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र बाँदा सागर मार्ग पर स्थित पीरनपुर मोहल्ले में जिले के पशु चिकित्सालय व आसपास की रोड पर स्थानी कबाड़ीयो ने अपना कब्जा जमा लिया था। इस खबर को ज़ीशान न्यूज़ पर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।


जिसका नतीजा यह रहा कि आज उपजिलाधिकारी के आदेश से लाउडस्पीकर से एलान कर कबाड़ियों को आगाह किया गया। कि जिसने भी रोड पर अतिक्रमण किया हुआ है। वह तुरन्त अपना सामान रोड से हटा लें नही तो उनका समान जब्त कर लिया जावेगा। इसके लिए वह खुद इसके ज़िम्मेदार होगें। SDM सदर के आदेश से कबाड़ियों में हड़कम्प मच गया। जिनका भी सामान रोड पर फैला हुआ था उसी समय उसको समेट में कबाड़ी जुट गए।

ज़िम्मेदारों द्वारा खबर का संज्ञान लेकर तुरन्त कार्यवाई करना सराहनी कदम है। जिले का पशु चिकित्सालय को कबाड़ियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी पशु पालको को दुष्वारियों से निजात। और पीरनपुर मोहल्ले से गुज़रने वाले राहगीरों को अतिक्रमण से मुक्ति अब राहगीरों को चोटिल होकर अस्पताल भी नही जाना पड़ेगा।

By

Share
Share