उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे के व्यक्तित्व व कार्यों से प्रभावित होकर प्लेवे इंग्लिश स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा अनुष्का श्रीवास्तव ने उनकी स्वहस्त निर्मित (पेंसिल स्केच) आकृति भेंट की व अनुष्का ने जिला अधिकारी से कहा कि आप मेरी आदर्श हैं।जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अनुष्का से हाथ मिलाकर स्नेह व आशीर्वाद देते हुए उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अनुष्का के पिता डॉ अनुराग श्रीवास्तव, चाचा अभिनव श्रीवास्तव, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व शिवांशु द्विवेदी जी उपस्थित रहे।

By