उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर इलाके में दिन दहाड़े घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने युवती की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सुचना पर पहुंचे एसपी सहित पुलिस फाॅर्स पूरे घटनक्रम के जांच में जुट गई। परिजनों के मुताबिक पड़ोस के रहने वाले हरिओम गुप्ता से घर में पानी की निकासी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद देर शाम पुलिस चौकी में दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया था। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है। सबसे बड़ी बात यह है की पुलिस चौकी के पीछे दिन दहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दे दिया जाता है और इसकी भनक न तो पुलिस को लगती है ना ही आस पड़ोस के लोगों को।

मृतिका के भाई प्रभात ने बताया काफी दिनों से हम लोगों का पड़ोस के हरिओम से जमीनी विवाद चल रहा है और कल शाम पानी की निकासी को लेकर मेरी बहन से विवाद हुआ था जिसकी जानकारी बहन ने हमे फ़ोन के माध्यम से दिया था। हम और मेरी माँ 27 जून को प्रयागराज गए थे और जब आज घर आये तो देखा की मेरी बहन की हतययुक्त लाश घर पर पड़ी हुई मिली है। मेरी बहन की हत्या पड़ोस के रहने वाले हरिओम व उसके बेटे प्रमोद ने की है। वही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया की सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर इलाके में युवती की हत्यायुक्त लाश मिली है। प्रथम दृष्ट्या यह प्रकाश में आया है की पड़ोस के रहने वाले हरिओम के पानी की निकासी को लेकर विवाद था। इस मामले में कल दोनों पक्षों में पुलिस चौकी में सुलह समझौता भी हुआ था। इस घटना का जल्द खुलासा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

By