फतेहपुर 01 जुलाई,2022
01 जुलाई से 31 जुलाई, 2022 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 16 जुलाई, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक दस्तक अभियान का जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम शान्ति नगर फतेहपुर दिन शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश आसमान में गुब्बारे छोड़कर तथा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि अभियान के लिए नामित विभाग आपस मे अंतर समन्वय बनाकर अपने-अपने विभागों के कार्यों को जिम्मेदारी से निर्वहन करके अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये, साथ ही जन सामान्य को जागरूक भी करे। साफ-सफाई के प्रति नागरिको को विशेष रूप जागरूक करें । व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे। कूलर, गमलो, पुराने टायरों आदि में पानी जमाव न होने दे। “हर रविवार को मच्छरो पर वार” का नारा दिया । आगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहने प्रत्येक सप्ताह घरों के कोने तक सफाई करने के लिए नागरिकों को जागरूक करे। यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे। दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है या रोग के बाद शारीरिक और मानंसिक विकलांगता भी ला सकता है। इसलिए बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाये। जनपद के प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है।
आशा-आँगनवाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर बुखार, कुपोषित बच्चों, टी0बी0/छय रोग, फ्लेरिया के पीड़ितो चिह्नित करते हुए की सूची बनाकर रिपोर्ट दे। उन्होंने ने कहा कि इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने का खतरा 1 से 15 वर्ष के आयु के बच्चों को होता है, इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास करें। आशा,आगनबाड़ी कार्यकत्री आपस मे समन्वय बनाकर गांव/ नगर के सफाई कार्य , दवा छिड़काव, फॉगिंग, आदि का कार्य रोस्टर बनाकर किया जा रहा है या नही इसकी भी जानकारी रखें तथा इसकी रिपोर्ट से अवगत भी कराये। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रयागराज मण्डल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गण, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फतेहपुर, जिला क्रीड़ा अधिकारी, दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, आशा आगनबाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे।

By