फतेहपुर 01 जुलाई ,2022 आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के अंतर्गत 01 जुलाई 2022 से 07 जुलाई 2022 तक फसल बीमा सप्ताह मनाए जाने के उपलक्ष्य में दिन शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी, सत्य प्रकाश, ने विकास भवन परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बीमा कम्पनी प्रतिनिधि सन्तोष राय ने बताया कि कार्यक्रम का सफल आयोजन उप कृषि निदेशक, के मार्गदर्शन में संपन्न कराया जयेगा,फसल बीमा सप्ताह अंतर्गत जनपद फतेहपुर में कार्यदायी संस्था यूनीवर्सल सोम्पो कंपनी लि0 द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक/न्यायपंचायत स्तर पर एवं ग्रामपंचायतो में फसल बीमा पाठ्शाला का आयोजन करके योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक-राम मिलन सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,जिला अग्रणी प्रबंधक,CSC जिला प्रबंधक, जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बीमा कंपनी प्रतिनिधि-संतोष राय उपस्थित रहे।