उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज दिनांक 1/7/22 को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर आरोग्य भारती के तत्वाधान में आरोग्य भारती के जिला सचिव यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भी द्वितीय के 80,प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भी प्रथम में 100,उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भी के 110 और राजकीय हाईस्कूल कुसुम्भी के 50 कुल 340 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि वितरित की गई।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जल संरक्षण के लिए भी जागरूक किया गया।इस अवसर पर आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा डॉ अनुराग की सेवाओं हेतु प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनीता सिंह,वीरेंद्र सिंह व अध्यापक अभिषेक,कुलदीप,निशा तिवारी,दिनेश,नृपेंद्र, अभिषेक दीक्षित,वंदना साहू,पुष्पांजलि गुप्ता,कोमल सिंह उपस्थित रहे।