उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र की अफोई चौकी के सोनावर देई गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में नकब लगाकर व दरवाजे की कुंडी तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व नकदी रुपए पार कर दिया। जिसकी जानकारी परिजनों को होते ही डायल 112 व लिखित तहरीर थाना प्रभारी को दिया। जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया। थाना क्षेत्र के सोनावर देई गांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र रामसिंह के मकान में दरवाजे की कुंडी खोलकर घर में घुस गए। और घर के अन्दर बक्से की कुंडी तोड़कर कीमती चांदी के तीन किलो जेवरात व सोने के ढाई तोला जेवर एवं सहित अन्य सामग्री अज्ञात चोर उठा ले गए। बताया जाता है कि दिनांक 6 अप्रैल 2024 की रात्रि में रोज की भांति परिजन खाना खा कर सो गए। तभी अज्ञात चोरों ने घर के अन्दर घुस कर बक्से की कुंडी तोड़कर रखे बेटी रीना देवी के तीन जोडी पायल चांदी,पांच लाकेट का हार सोने का, एक माला सोने का, सोने की एक जोडी झुमकी, सोने की चार अंगूठी, चांदी की एक कमर पेटी, चांदी की एक हाफ पेटी, सोने की नाक की बडी नथनी, सोने की तीन कीले, व नगदी 60 हजार रुपए उठा ले गए। वही परिजनों ने बताया कि रात्रि समय लगभग तीन बजे जब नींद खुली तो देखा कि घर का सामान सब इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। और दरवाजों की कुंडी बन्द थी।

तभी डायल 112 नम्बर को सूचित किया गया। लगभग छः लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। इसी प्रकार से धीरज यादव पुत्र राजाराम यादव व भाई सुमेर यादव के मकान के दक्षिण दिशा में पीछे से नकब लगाकर घुस गए। और बक्से व अलमारी से तीन पाव चांदी के जेवर व सोने की बडी लाकेट उठा ले गए। वही थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चोरी के घटना की तहरीर प्राप्त हुई है। जिसकी जांच कराकर नियमानुसार विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

