उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अस्पताल में चल रही रक्त की कमी के चलते एबी पॉजीटिव रक्त की कमी थी। जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी की सदस्य अहमदगंज निवासी शिवानी राजपूत को होते ही, रक्तदान के लिए जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र पहुची और नवरात्रि की पूर्व संध्या पर अपनी स्वेच्छा से दूसरी बार रक्तदान किया। जिससे जरूरतमंद कैंसर मरीज, डायलसिस मरीज व डिलवरी मरीज को समय से रक्त की उपलब्धता हो और रक्त की कमी से किसी की जान न जाये और कहां कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे रक्तकेन्द्रों में रक्त की कमी न हो, जरूरतमंदों को समय से रक्त मिलता रहे। इस अवसर पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, शिवम व रक्तकेन्द्र से राजू कैथवास , सुभाष , शशि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

