उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पंचम राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2022 के अन्तर्गत जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना कार्यालय व समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आँगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, ए०एन०एम० शिक्षक तथा ग्राम प्रधान के सहयोग से 5 वर्ष तक के बच्चों का स्वस्थ बालक / बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता के अन्तर्गत बड़ी संख्या में अभिभावक सभी स्वस्थ बच्चो के साथ ऑगनबाड़ी केन्द्रो पर वजन कराने हेतु पहुचे।

जहाँ स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उनकी मासिक वृद्धि निगरानी, व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण श्रेणी, आहार की स्थिति, आयु आधारित टीकाकरण, डिवर्मिंग आदि पर चयन समिति द्वारा मानक के आधार पर अंक प्रदान कर स्वस्थ बच्चों का चयन किया गया। चयनित बच्चो को ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 02.10.2022 को पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार देने के साथ चयनित बच्चों के माता-पिता को भी प्रमाण पत्र दिया जायेगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव ने दी।

By