उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की कचेहरी परिषर में जर्जर तारों से ट्रांसफॉर्मर में लगी लोहे की जाली में करंट उतरा हुआ था। जहाँ एक गाय पहुँच गई और लोहे की जाली को छूते ही बिजली के करेंट ने गाय को अपनी चपेट में ले लिया। करेंट की चपेट में आने से गाय तड़पने लगी जिसे मौके पर मौजूद पत्रकार धीरेंद्र सिंह राणा व मो० आशिफ ने देख लिया।

धीरेंद्र सिंह राणा ने बिना समय गवाए बिजली विभाग को सूचना देकर पावर सप्लाई बंद करवाई। एसडीओ आबुनगर ने सूचना मिलते ही तुरंत शटडाउन करा के बिजली का संचालन बंद करा दिया। साथ ही पशु चिकितसा विभाग को भी घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पशु चिकित्साधिकारी रामधन त्रिपाठी ने स्वयं मौके पर पहुँच कर गाय का इलाज किया। वही पत्रकारों के प्रयास से एक बेज़ुबान गौमाता की जान बच गई। जिसकी लोग प्रसंसा करते देखे गए।

By