उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाने की पुलिस टीम ने थाने पर दर्ज हत्या के केश का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त तीन आरोपीयो को हत्या मे उपयोग लोडर सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित जीजीआईसी स्कूल के समीप विगत दिनों पिकअप लोडर से मोटर साइकिल सवार का एक्सीडेन्ट हो गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। परिजनो से मिली तहरीर थाने पर धारा 302 का केश हुसैनगंज थानां क्षेत्र के करीबरपुर मजरे चितीसापु गाँव निवासी राम सुमेर पुत्र स्व0 विश्वनाथ, रंजीत पुत्र राम सुमेर, सोनू पुत्र स्व0 इन्द्रपाल पासवान, रज्जन पुत्र राम जियावन प्रजापति के विरुद्ध दर्ज कराया गया था। विवेचनात्मक कार्यवाई में प्रकाश में आये आरोपी राहुल कुमार को थानां क्षेत्र के छिबलहा जाने वाली रोड पर नहर के पास से कल 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया और इसकी निशादेही पर अन्य आरोपी सोनू एवं छोटू को भी मृतक रामशरन की हत्या में आपराधिक षणयन्त्र के तहत प्लानिंग करके लोडर से उसकी हत्या कर हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश इनके द्वारा की गयी थी। प्राप्त साक्ष्य के आधार पर अभियोग मे बढोत्तरी कर गिरफ्तार को न्यायालय भेजा गया। पकड़े गए आरोपी औंग थानां क्षेत्र के गोधरौली गांव निवासी शिवराम के 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार व मृतक के गाँव निवासी हुसैनगंज थानां क्षेत्र के कबीरपुर मजरे चितीसापुर गाँव निवासी इन्द्रपाल का 26 वर्षीय पुत्र सोनू और उसका छोटा 19 वर्षीय भाई छोट ने बताया राहुल की ससुराल हुसैनगंज थाने के कबीरपुर गाँव मे है।

वह ससुराल आता जाता था ससुराल में साले सोनू व छोटू का अपने गाँव निवासी रामशरन गाँव की प्रधानी को लेकर वर्चश्व की लडाई चली आ रही थी पहले भी दोनो पक्षो के विरूद्ध 151 कार्यवाई की गई थी। एक दूसरे के खिलाफ मार पीट व गाली गलौज का मुकदमा भी पंजीकृत कराये थे। मृतक रामशरन गांव का प्रधान भी रह चुका था। इसी वर्चश्व को लेकर राहुल अपने साले सोनू के साथ प्लान बनाया कि रामशरण का रोड एक्सीडेन्ट करके हाथ पैर तोड देते है फिर वह किसी काम का नहीं रहेगा। इस योजना के तहत राहुल कुमार ने अपने पड़ोसी जगदीश के पुत्र नरेश कुमार का लोडर अपनी ससुराल से गल्ला लाने के लिए मांगा।उसके साले ने राहुल को बताया कि छोटू रामशरन की लोकेशन देगा इस पर राहुल छोटू से वार्ता कर लोडर लेकर औढेरा रोड पर आकर रामशरन के लौटने का इन्तजार करने लगा। और साले छोटू द्वारा रामशरन के आने की सूचना देने पर लोडर चढा कर रामशरन की हत्या कर दिया था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share