उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की रिज़र्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार द्वारा जनपद के थानों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों व सीसीटीएनएस पर कार्यरत कर्मियों के साथ गोष्ठी की गई। सभी कर्मियो को सीसीटीएनएस पर सभी प्रविष्टियों/फॉर्मों को समय से भरने के लिए निर्देशित किया गया। जिले के 06 थानों में किशनपुर, जहानाबाद , बिंदकी, गाजीपुर , हथगॉंव व खखरेरू थानों पर सीसीटीएनएस पर नियुक्ति सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज, क्षेत्राधिकारी खागा मौजूद के अतिरिक्त अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

By