उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गाँव के समीप जानवर चरा रहे 45 वर्षीय युवक को विपरीत दिशा से आ रही बाईक ने टक्कर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में बाईक सवार चचेरे भाई बुरी तरह जख्मी हो गये। चिकित्सक ने दोनो की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार थाने के दतौली गांव निवासी जगदीश द्विवेदी का पुत्र राजेन्द्र द्विवेदी उर्फ बबलू गाँव के समीप ही रोड़ किनारे जानवर चरा रहा था। इसी दौरान सिधावं गाँव निवासी राजकुमार का 27 वर्षीय व 25 वर्षीय धर्मेन्द्र जो कि बुधवार को धर्मेन्द्र का भाई धीरेन्द्र का निधन हो गया था। जिस पर दोनो भाई मोटरसाइकिल से धीरेन्द्र की अस्थियां जमुना में प्रवाह करने जा रहे थे। तभी बाइक से राजेन्द्र को जोरदार टक्कर लग गयी। वहीं अनियंत्रित होकर बाईक खंती में जा गिरी जिससे दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। तक्काल तीनो को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं गभीर रूप घायल चचेरे भाईयों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By