उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा बकेवर रोड़ पर एक तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर गिर जाने से 17 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के गोधराही गाँव निवासी साजन कुमार बाईक से कहीं जा रहा था। जब वह खजुहा व बकेवर रोड़ पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाईक गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By