एंकर ;- उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में मोरम लदे ओवर लोड ट्रक ने कक्षा 9 की छात्रा को कुचल दिया और चौकी के बाहर खड़ी गाडियों को कुचलते हुए भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने पकड़कर चौकी ले गई जहां आक्रोशित भीड़ ने चौकी के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते हुए चालक और चौकी की पुलिस से भी की मारपीट।

घायल चालक को पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बांदा सागर मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा काटा। पुलिस फोर्स पर ओवर लोड ट्रक को निकालने पर आक्रोशित है। इस घटना के बाद से कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच हंगामा शांत करवाने के प्रयास में जुटी हुई है।

By