उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब में स्थित एफसीआई गोदाम में निर्माण के दौरान स्लैब डालने के लिए आई मिक्सर मशीन के करंट की चपेट में आकर पाँच मजदूर झुलस गए जिसमे दो की मौत ही गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र पक्का तालाब में स्थित एफसीआई गोदाम में निर्माण कार्य के दौरान स्लैब डालने के लिए मिक्सर मशीन आई थी। उस मसीन में करंट आ रहा था तभी काम करते समय सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गाँव निवासी राम स्वरूप का पुत्र धर्मेंद्र, व तुराब अली जा पुरवा निवासी राम कुमार का पुत्र शोनू सरोज, आबुनगर निवासी नशीर का पुत्र अमीन और असोथर थानां क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी केश चन्द्र व सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगाँव गाँव निवासी अनीश अहमद पाँचो मजदूर करंट की चपेट में आ गए जिसमे केश चंद्र व अनीश अहमद की मौत ही गई।

वही अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब में स्थित एफ सी आई गोदाम में स्लैब ढालने का कार्य चल रहा था। उसी दौरान करंट की चपेट में आकर पाँच लोग झुलस गए घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने असोथर थानां क्षेत्र के मुस्तफापुर गाँव निवासी केशचंद्र व सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगाँव गाँव निवासी अनीश अहमद को मृत घोषित कर बाकी घायलो को इलाज के बाद घर भेज दिया है। और मृतको के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share