उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाने की पुलिस ने दो बाइक चोरों को बाइक सहित गिरफ्तार करने कामयाब हुई है। 21 अप्रैल को थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौराने थानां क्षेत्र के बारह मील रोड लालीपुर मोड से थाना क्षेत्र के लालीपुर गाँव निवासी देशराज के 28 वर्षीय पुत्र परमजीत उर्फ शिवम व दयाराम के 30 वर्षीय पुत्र यशवन्त राव को काले रंग की टीवीएस रेडान विना नम्बर प्लेट के चेचिस नम्बर रगडा हुआ इन्जन नं0 KF1AL31L1636 B और काले रंग की हीरो पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन नं0 UP71AH0240 चेचिस नं० MBLHAW017K4G00458 व इन्जन नं0 HA10ACK4G05051 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपीयो को न्यायालय में पेश करने के लिए रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

