उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सतगुरु माता सुदीक्षा जी की असीम कृपा से आज जिले में 791 ब्रांच में मानव एकता दिवस के रूप में सत्संग का आयोजन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें जिसमें सेवा दल शिक्षक सुरेश चंद मौर्य तथा ब्रांच के अकाउंटेंट अशोक शुक्ला द्वारा सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का सुमिरन करवा कर रक्तदान के महा शिविर को प्रारंभ किया गया।

जहां सुंदर नगर कॉलोनी में स्थित निरंकारी स्थल द्वारा मानव एकता दिवस पर 21 स्वयं सेवादारों ने रक्तदान किया , रक्तदान करने वालो में रवि कश्यप, प्रीती, दीपक मौर्य, अशोक कुमार गुप्ता, मनदीप जौली, सौरभ सिंह, रूपा देवी, कैलाश सोनी, खुशबू रानी, महेंद्र कुमार अग्रहरि, अनामिका गुप्ता,

राम चरन साहू, प्रदीप सोनी, विपुल श्रीवास्तव, प्रीति देवी, श्री लाल गोस्वामी, मनोज, राजू, अतुल, अंकित, विजय सिंह, रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, और मानव जीवन को बचाने का संकल्प लिया और कहा रक्त नालियों में न बहकर नाड़ियों में बहे इसी प्रेरणा सोत्र मे 20 से ऊपर अधिक रक्तदाताओं ने रजिट्रेशन करवाया,

इस कार्यक्रम में सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से एसोसियेट प्रोफेसर चंद्रावती, लैब टेक्नीशियन बृज किशोर, नरेंद्र नाथ पांडेय, पूजा, कमला प्रसाद, गोविंद,

मनीष सिंह, डिस्ट्रिक्ट सुपर वाइजर भूपेंद्र सिंह, डॉक्टर कल्पना, डॉक्टर पूर्णिमा उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share