उत्तर प्रदेश चरखारी महोबा में 29 अप्रैल को सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी ने अपने अलंकरण और पुरस्कार वितरण समारोह में चरखारी विधायक डॉ० ब्रजभूषण राजपूत के पुत्र ओम राजपूत को संस्था ने उत्कृष्ट छात्र के रूप में सम्मानित किया है और अलंकरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने ओम राजपूत को सम्मानित किया है। बताते चलें कि चरखारी विधायक डॉ० राजपूत के पुत्र ओम राजपूत सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के कक्षा 10 के छात्र हैं जहां उनके कार्य व्यवहार शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर गठित जूरी ने उन्हें वर्ष 2023 को उत्कृष्ट छात्र चुना गया है। 27 अप्रैल को, सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी ने अपने अलंकरण और पुरस्कार वितरण समारोह की मेजबानी की, जिसमें आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड रहे। कार्यक्रम के दौरान, नवनियुक्त छात्र निकाय परिषद ने स्कूल द्वारा उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों को निभाने की शपथ ली।

इसके अतिरिक्त, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को 2023 शैक्षणिक वर्ष में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। योग्य प्राप्तकर्ताओं को “अकादमिक टॉपर,” “उत्कृष्ट छात्र,” और “सह-पाठ्यचर्या उत्कृष्टता” जैसे पुरस्कार प्रदान किए गए। ओम राजपूत के अलावा बिस्मन कौर को आईसीएसई 2023 बोर्ड परीक्षाओं में उनके असाधारण परिणामों के लिए 50 हजार रुपये की प्रतिष्ठित “द्वि-शताब्दी छात्रवृत्ति” से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीजीपी अभिनव कुमार ने नवनिर्वाचित छात्र संघ समिति तथा अवार्ड प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आज के छात्र ही कल देश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने सभी से पर्यावरण को बचाने की भी अपील की। कार्यक्रम के दौरान चरखारी विधायक डॉ० राजपूत प्रधानाचार्य रमेश अमलानाथन, पीयू जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य शाजू थॉमस, स्पोर्टस सेक्रेटरी इसीडोर टिर्की, सीनियर कोओर्डिनेटर मार्क गोंजालविस, कल्चरल कोओर्डिनेटर दीपाली बल्लभ, आनंद थापा, भवनेश नेगी एवं बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

By

Share
Share