उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र की नहर में बहते हुए शव को देखकर पुलिस को सूचना दिया था। मौके पर पहुँची पुलिस ने नहर से एक लगभग 35 वर्षीय युवक का शव बरामद करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने हत्याकर शव को नहर में फेकने का आरोप लगाया है।

मृतक जाफरगंज थाने के बहादुरपुर गाँव निवासी रामआसरे सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर गुरूवार की सुबह घर से निकला था। काफी देर बीत जाने पर जब वह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नहर से राजेन्द्र का शव बरामद हुआ। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व जमीन को लेकर कहा सुनी हुई थी इसी खुन्नस को लेकर उसकी हत्या की गई है। वही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

By