उत्तर प्रदेश मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बजौट के निकट रेलवे लाइन पर चर रहीं बकरियों का झुंड पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन के इंजन की ठोकर लगने से कई दर्जन बकरा – बकरियों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मंजर देख लोगों के आंसू निकल आए। कई गर्भवती बकरियों के गर्भ से उनके बच्चे भी बाहर निकलकर लाइन पर जा गिरे। वहीं दर्जनो बकरियों के अवशेष भी ट्रैक पर पड़े हुए मिले।
इस पूरे हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे रेलवे लाइन पर दर्जनों बेजुबान तड़प रहे हैं और दर्द से कराह रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों की बकरियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर चर रहा था।
इस दौरान हापुड़-मेरठ मार्ग पर पहुंची पैसेंजर ट्रेन यहां गुजरी। रेल पटरी के बीचोंबीच बकरियां चर रही थी। बताया गया है कि बकरियों के झुंड को देखकर भी ड्राइवर ने हार्न नही बजाया। जिसके चलते बकरियां रेल ट्रैक पर ही चरती रहीं।
नतीजतन ट्रेन की चपेट में आने से दर्जनों बेजुबानों को जान गंवानी पड़ी। रेलवे ट्रैक जिधर देखो उधर बेज़ुबान बकरियों के शव बिखरे हुए है। घटना इतनी भयानक थी कमज़ोर दिल इंसान देख नही सकता था। वही बकरी पलको के दिल पर क्या गुज़र रही होगी इसका अंदाज़ा लगाना मुस्किल है। वही लोगो के बीच यह भी चर्चा रही कि अगर ट्रेन चालक हॉर्न बजा देता तो इतनी बड़ी घटना न होती। ट्रेन चालक की लापरवाही से लोगों गहरा रोष व्याप्त है।