उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज 2 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 49 क्षेत्र के लिए
1- भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति शिष्या अच्युतानन्द निवासी– 161 रमेडी जेल तालाब रोड हमीरपुर ने दूसरी बार 03 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। 2- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार रामबिहारी पुत्र रामबली शुक्ला, निवासी– 240 बाजार दक्षिणी 4 कस्बा व तहसील बिंदकी फतेहपुर ने दूसरी बार 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। 3- बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिंह सचान पुत्र संतशरण, निवासी–1220 किदवई नगर पुखरायां नगर पालिका परिषद तहसील भोगनीपुर जिला कानपुर देहात ने दूसरी बार 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

4- विकास इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार नीरज पुत्र स्व0 चंद्रपाल, निवासी–महमूदपुर डीएम आवास के पीछे शहर फतेहपुर ने दूसरी बार स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। 5- सबका दल यूनाइटेड की उम्मीदवार तारावती उर्फ तारा देवी पत्नी राधेश्याम, निवासी–रसूलपुर बिछहार, पोस्ट शाहपुर थाना हथगाम फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।6- निर्दलीय के उम्मीदवार नीरज कुमार पुत्र राजनारायण, निवासी–ग्राम चिंतनपुर मजरे गढ़ा, पोस्ट गढ़ा जिला फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। 7- राष्ट्र उदय पार्टी के उम्मीदवार रामकिशोर पुत्र स्व0 शिवपान, निवासी–सीतापुर मजरे रामपुर थरियांव, पोस्ट बहरामपुर फतेहपुर 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

8- निर्दलीय पंकज अवस्थी पुत्र ओमप्रकाश अवस्थी, निवासी–एमआईजी 68D ब्लॉक गुजैनी कानपुर नगर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। 9- बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार फूल सिंह लोधी पुत्र बालकृष्ण, निवासी–लोधीगंज फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

साथ ही पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक आज 02 मई 2024 को 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किए, जिसका विवरण निम्नानुसार है। 1- भारतीय समता समाज पार्टी के उम्मीदवार राजीव पटेल पुत्र रामगोपाल पटेल, निवासी–ग्राम खानपुर, पोस्ट डीघरुवा ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। 2- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार रामबिहारी पुत्र रामबली शुक्ला, निवासी–बाजार दक्षिणी तहसील बिंदकी फतेहपुर ने स्वयं दूसरी बार 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। 3- समाज रक्षक पार्टी (भारतीय क्रांति) के उम्मीदवार राजकमल सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी–ग्राम केन कनवर सिराथू कौशांबी ने स्वयं 02 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। 4- राष्ट्र उदय पार्टी के उम्मीदवार रामकिशोर पुत्र शिवपान, निवासी– सीतापुर बहरामपुर थरियांव के लिए मुकेश पाल पुत्र राकेश पाल, निवासी–शिवदासपुर, पोस्ट अढ़ैया फतेहपुर ने दूसरी बार 02 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया।

5- विकास इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार नीरज सिंह लोधी पुत्र स्व0 चंद्रपाल, निवासी–महमूदपुर फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। 6- अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार नीरज कुमार पुत्र राजनारायण, निवासी–ग्राम चिंतनपुर मजरे गढ़ा, पोस्ट गढ़ा जिला फतेहपुर ने दूसरी बार 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया किया। 7- बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार फूल सिंह लोधी पुत्र बालकृष्ण, निवासी–लोधीगंज फतेहपुर के लिए जयचंद्र पुत्र मानसिंह निवासी–हथगाम खागा फतेहपुर ने दूसरी बार 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। 8- निर्दलीय के उम्मीदवार जगदीश पुत्र जमुना, निवासी–सनगांव फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया।

9- स्वाधीन स्वराज पार्टी के उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह पुत्र इंद्रपाल , निवासी–जखनी, कांधी फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। 10- सबका दल यूनाइटेड के उम्मीदवार तारावती पत्नी राधेश्याम, निवासी–रसूलपुर बिछहार, हथगाम फतेहपुर ने दूसरी बार स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। 11- उत्तर प्रदेश किसान समन्वय मंच के उम्मीदवार राकेश कुमार पुत्र रामाधीन सिंह, निवासी– मिचकी हसवां फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। 12- निर्दलीय के उम्मीदवार बीरेंद्र सिंह पुत्र मातादीन, निवासी–आवास विकास फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share